20 अप्रैल से खुलेंगे सभी सरकारी दफ़्तर, राजधानी में आमलोगों को भी मिलेगी थोड़ी छूट

लॉक डाउन में राजधानी पटना के कारगिल चौक का नज़ारा।

लॉक डाउन में राजधानी पटना के कारगिल चौक का नज़ारा।

जन ओपिनियन पटना अप्रैल 17: केन्द्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप सोमवार 20 अप्रैल से राज्य सरकार के सभी दफ्तर खुल जाएंगे। साथ ही, 20 अप्रैल से शहरों में प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, ऐसी मेकेनिक और दूसरे घरेलू मैकेनिकों और ऑपरेटर्स को मोहल्लों में बिना पास के काम करने की छूट मिलेगी। मुहल्ले के बाहर काम करने के लिए एसडीओ के दफ्तर से पास लेना होगा।

साथ ही सफाई और सोशल डिस्टनसिंग की शर्तों के साथ सरकारी योजनाओं जैसे कि सड़क, जल-नल आदि में भी काम शुरू करने की छूट मिलेगी। इसी तरह पाटलिपुत्र और बिहटा औद्योगिक क्षेत्र में भी इन्ही शर्तों के साथ कारखानों में काम चालू होगा।

साथ ही अब ई-कॉमर्स के ज़रिये सोमवार से सभी समान जैसे किताब, टीवी, फ्रीज़ इत्यादि मंगनाने जी छूट होगी। लेकिन दुकानें, मॉल, रेस्टुरेंट, होटल आदि को अभी छूट नही मिलेगी। रिपोर्टों के अनुसार वित्त विभाग के प्रधानसचिव डॉ. इस सिद्धार्थ के नृतित्व में एक कमीटी गठित की गई है जो राज्य भर में उद्योग चालू कराने को लेकर पहल करेगी।

ग्रामीण इलाकों में खेती और उससे जुड़े कामों के अलावा मनरेगा मज़दूरों को काम करने की छूट मिलेगी। इधर राज्य सरकार ने मुख्यायल से 10 किलोमीटर दूर ढाबों और होटलों को 20 अप्रैल से खोलने की अनुमति दे दी। मालवाहक गाड़ियों के ड्राइवर और खलासी को खाने और आराम करने में हो रही परेशानियों को देख कर यह निर्णय लिया गया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *