Simdega में महिला जूनियर Hockey चैंपियनसिप, चंडीगढ़ की टीम पहुंची सिमडेगा,

Simdega: सिमडेगा में 3 अप्रैल से नेशनल महिला जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. जो 12 अप्रैल तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 3 से 12 अप्रैल तक आयोजित होने वाले 11वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप 2021 के लिए सिमडेगा में टीमों का आना शुरू हो गया. इसी क्रम में आज चंडीगढ टीम सिमडेगा पहुंची. सिमडेगा आते ही आयोजन समिति की ओर से टीम का जोरदार स्वागत किया गया. टीम के आते की सर्वप्रथम सभी खिलाड़ियों को सैनिटाइज किया गया. इसके बाद तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही पारंपरिक रीति रिवाज के साथ संगीत बाजा कर खिलाड़ियों को स्टेडियम तक ले जाया गया.
इस स्वागत कार्यक्रम में डीएसपी पतरस बरवा, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, हॉकी कोच प्रतिमा बरवा, तारिणी कुमारी, नवीन मिज, सुजीत एक्का आशा और सिसिलिया तिर्की, कल्याण केरकेट्टा, सहित कई चैंपियनशित के आयोजनकर्ताओं ने खिलाड़ियों का स्वागत किया.